रानी तू ना करो मांग की, "कही ले जावो हमें",
क्यूं की,
पेट्रोल हुवा महंगा अब काहे की सैर
पिछले साल था वह लीटर का साठ सत्तर
अब वह चढ गया है सौ से बत्तर
कल पचास का डलवाते थे
आज भी उतनाही डलवाये हम
पॉकेट नही मानता, नही अब उसकी खैर
क्यूं की,
पेट्रोल हुवा महंगा अब काहे की सैर
पेट्रोल का रहने दो अब डीजल भी हुवा महंगा
सरकार चाहती है कोई उससे ना ले पंगा
ट्रान्सपोर्टवाले हुवे कंगाल
ना करे सब्जी सामान का व्यापार
कैसे चलेगा चक्का, कैसे दौडेगा देश
टॅक्स के चक्कर में फसा आदमी कैसे करे परहेज
आपही बताओ कैसे निकले घर के बाहर
पेट्रोल हुवा महंगा अब काहे की सैर
एक भैया ने डलवाया पेट्रोल हुए रुपये हजार
उसकी जांच करने आया चौकी का थानेदार
बोला इसकी तकरार अब जायेगी ईडी में
काहे का सकून भैया मन दुविधामें
बोला अब पैदल ही चलता हूं न चलावूंगा कार
क्यूं की,
पेट्रोल हुवा महंगा अब काहे की सैर
23/10/2021
No comments:
Post a Comment