अरी ओ फरजाना दरवाजा खोलनाबाहर खडा हूं मै अंदर मुझे है आना
कबसे कर रहा हू मै इंतजारअंदर आने को मै बेकरारनही सुनती क्या तू मेरा इकरारअब ना कर तू मनमानी मुझे है तुझे पाना
जरा देख तो ले मै क्या लायामेरे हाथ मै है यह हार नयाचूडी भी है उसके साथ साथपहनोगी तो सुंदर लगे तेरे हाथबालों की सुई मै लगा है हिरा पन्ना
अपना झगडा तू अब छोड देआपस की बाते आपस मे रहने देकाहे तू जाय मैके क्या है वहामै तेरा आशिक खडा है यहाभूल जा सारी दुनिया पर मुझे न भुलना
No comments:
Post a Comment