मेहनत करना है जिसका नारा ||धृ||
आसमाँ कितनाही काला हो
कोहरा कितनाही छाया हो
रास्ता हम निकालते है
बदल देते है सारा नजारा
ईएसडीएस है परिवार हमारा ||१||
नयी तकनीकें हम लाते है
उनको हम आजमाते है
राहमें कितनेही पडे रोडा
एकही मुठ्ठी से ढेर करेंगे सारा
ईएसडीएस है परिवार हमारा ||२||
एक है हम, न होंगे अलग कभी
अलग है राहे, मंजील एक है फिरभी
अमृतकण चखते चखते
उन्नती साधे चले हम मस्त आवारा
ईएसडीएस है परिवार हमारा ||३||
इस धरतीसे कभी हम जुदा न होंगे
उससे जो लिया वह सुदसहीत लौटाएंगे
पर्यावरण रक्षा का वचन निभाते
धरतीको रखेंगे सदा हराभरा
ईएसडीएस है परिवार हमारा ||४||
- पाषाणभेद (दगडफोड्या)
२४/१०/२०१०