नायक एवं नायीका बरसात के मौसममे एक दुसरेसे मिलते है तो वह युगलगीत गाने लगते है!
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
रुत है सुहानी तुझसे बात करनी है
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
हात मे तेरा हात अब ना जुदा होना है
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
बूंदे पडनी लगी पानी बहने लगा
बहेते पानी मे तन भीगने लगा
मौसम का ये हाल हुआ तो अपना क्या होगा
अजी छोडो सारी बाते, जो होगा देखा जाएगा
कितने दिनो के बाद हम करीब आये है
वह दूर देखो एक झील वह कितनी गहरी है
झील क्यू देखें तुम्हारी गहरे नैना क्या कम है
उन्ही मे डूब जाना है तैरके क्या करना
भीग जायेंगे उनमे ना छोडेंगे उन्हे वर्ना
सागर जैसा पानी उस नैनोमें समाया है
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
कितने करीब आये हम न दूर जाना है
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
रुत है सुहानी तुझसे बात करनी है
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
हात मे तेरा हात अब ना जुदा होना है
बारीश देखो हमे भिगोने आयी है
06/08/2020
No comments:
Post a Comment