Saturday, June 8, 2019

मोदीजी ना करो

मोदीजी ना करो

मोदीजी ना करो अब कोई नोट बेकार
बहुत सेक गयी है
ना करो जीएसटीमें बदलाव
धंदा चौपट हुवा है ||

अभिनंदन को छुडाया तो आपका अभिनंदन
दोबारा आये चुनके तो भी आपका अभिनंदन
पर ना करो करो अब निययोमें बदलाव
बहूत मारी गयी है ||

ना मिले कोई अनुदान तो भी हमे चलेगा
ना मिलेगा मुफत का गॅस तो भी दौडेगा
बैंकमे सबसीडी ना करो जमा
शौचालय टुटने लगा है ||

काहे के अच्छे दिन काहे के बुरे दिन
रोज का कहेर है पेट पालना हर दिन
योजनाओंके नाम ना बदलाओ
हमारी बडी सेक चुकी है ||

आप जावो इधर उधर घुमके आओ
चाहे तो हवाई दप्तर खुलवावो
ना करो इतने बडे इस्तेहार
हमारी बडी फट चुकी है ||

- पाषाणभेद
०६/०६/२०१९

No comments: