Friday, July 29, 2011

युगलगीतः रेपो रेपो रेपो

युगलगीतः रेपो रेपो रेपो


हिरॉइनः
रेपो रेपो रेपो अहा रेपो रेपो रेपो
मेरे रेपो की फिगर तूम देखो
मेरा ये रेपो रेपो रेपो
कभी चढता है ये रेपो
तो कभी गिरता है ये रेपो ||धृ||

हिरॉइनः
दिल खरीदा नहीं जाता न भुल तू इसे
प्यार मुझसे कर तू वर्ना इंट्रेस लगेगा तूझे
मेरे दिल का रिपरचेस का अ‍ॅग्रीमेंट तो लिखो ||१||

हिरॉइनः
रस्ते से निकली मै तो गलीमें बजती सीटी
तेरी घरवाली बनूंगी मै कोलॅटरल सिक्यूरीटी
प्यार की एफडी करने अब न कोई ईसे टोको ||२||

हिरो:
मेरे हाथो मै लिया मैने तेरा ये हाथ
जनम जनम तक मै निभाउंगा तेरा साथ
वादा करता हूं मै; हमारा अ‍ॅग्रीमेंट ये लिखो ||३||

- टुकार पाषाणभेद (दगडफोड्या)
२९/०७/२०११